★ घाटी में वर्षा का वार्षिक औसत 30 सेमी से 200 सेमी के बीच है तथा इसका कुल औसत 110 सेमी है | अस्सी प्रतिशत वर्षा मानसून के महीनों में अर्थात जून से अक्तूबर के बीच होती है | पूरे वर्ष के दौरान, वर्षा की मात्रा में अस्थायी रुप से उत्पन्न होने वाले व्यापक अंतरों के कारण नदी की प्रवाह संबंधी विशेषताओं में पर्याप्त उतार-चढ़ाव होता है | |