★
आरटीआई आवेदनकर्ता अपना आरटीआई आवेदन पत्र एवं अपील एनएमसीजी के निम्नलिखित अधिकारी को प्रेषित कर सकते हैं :
- 1. श्री ब ल मीणा, अंडर सेक्रेटरी एवं केंद्रीय जन सूचना अधिकारी
- 2. श्री बिनोद कुमार, निदेशक(समन्वय) एवं प्रथम अपीलीय एथोरिटी
- 3. आवेदन पत्र अवर सचिव (समन्वय), जल शक्ति मंत्रालय
(जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग)।
- 4. आरटीआई (रेगुलेसन ऑफ फी एंड कोस्ट) रूल्स, 2005 तथा आरटीआई (रेगुलेसन ऑफ फी एंड कोस्ट) अमेंडमेंट रूल्स, 2005 के अनुसार आरटीआई आवेदन कर्ता 10 रुपये का आवश्यक शुल्क डीडी/पोस्टल ऑर्डर/बैंक चेक जो पे एंड एकाउंट ऑफिसर, जल शक्ति मंत्रालय
(जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग) के पक्ष में अथवा कैश द्वारा जल शक्ति मंत्रालय
(जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग) में जमा कर सकते हैं।
|